? } – वो मुस्कुराहट – { ?
तेरी प्यारी हँसी, तेरी दिलकश अदा,
तेरी भीगी सी पलकों पे हम हो गये फिदा,
कह ना पाया मैं कुछ, यौं ही हो गये जुदा…
यूँ ही हो गये जुदा…
वो मुस्कुराहट आज भी,
ठंडी हवा के झोंके सी,
दिल को मेरे हाँ चिर कर,
पार कर जाती है….२
तेरी उम्मीद मे, दिल ये बेकरार है,
दिल को मेरे आज भी तेरा इंतजार है,
तू करे ना करे फिर भी तुझसे प्यार है…
फिर भी तुझसे प्यार है….२
वो आँखे आज भी,
जिनपे थी मेरी नज़रें टिकीं,
रातों के हाँ उस चाँद पे,
मुझको नज़र आती है…
वो मुक्सुराहट आज भी,
ठंडी हवा के झोंकें सी,
दिल को मेरे हाँ चीर कर,
पार कर जाती है…२
तू ही वक्त है मेरा, तू ही लम्हा मेरा,
मुझसे दूर ना हो तुम दिल ये करता दुआ,
कैसे भूलु मैं उसे जिससे प्यार है हुआ…
जिससे प्यार है हुआ..२
वो आहत आज भी,
जिससे थी दुनिया मेरी,
अक्सर ही हाँ दिल पे मेरे,
दस्तकें दे जाती है…
वो मुस्कुराहट आज भी,
ठंडी हवा के झोंकें सी,
दिल को मेरे हाँ चीर कर,
पार कर जाती है……..३
रचयिता: अंकुश आनंद ‘अक्ष अंश
Ankush Anand
Leave a Reply